*परम पूज्य किरीट भाई जी कथा पुष्कर में।* तूलसी सेवा संस्थान अजमेर व किशनगढ़ के सयुंक्त तत्वावधान मैं आयोजित की जायेगी प्रवक्ता अशोकटाक ने बताया कि
*दिनांक 2 मार्च 2020 से 8 मार्च 2020* तक होली के शुभ अवसर पर पुष्कर राज तीर्थ में * श्रीमद ब्रम्हा भागवत कथा ज्ञान यज्ञ श्री पूज्य ऋषि वर किरीट भाईजी के मुखारबिंद संगीतमय रसपान 2मार्च को विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी अध्यक्ष ओमप्रकाश मंगल व घनश्याम अग्रवाल ने बताया कि कथा अजमेर किशनगढ़ दानों के संयुक्त तत्वाधान मैं होगी
इस भागवत कथा में *परम पूज्य आचार्य ब्रहम ऋषि श्री किरीट भाई जी* प्रत्येक दिन 2 सत्र में कथा का रसपान कराएंगे।
*प्रातः 9:00 से 12:00 बजे तक।*
*दोपहर 3:00 से सायंकाल 6:00 बजे तक* 3मार्च को प्राचीन रघुनाथ मंदिर बारह घाट महाआरती होगी
अतः इस कथा का पूरा पूरा लाभ उठाए और पुण्य के भागी बने ।
सचिव विष्णु चौधरी व हरिओम अग्रवाल बताया कि
पुष्कर में आने वाले श्रद्धालु भक्तों के रहने वह भोजन नाश्ते की उत्तम व्यवस्था रखी गई है। जो भी भक्तजन हॉल में रुकने वालों के लिए निशुल्क व्यवस्था भी उपलब्ध संयोजक किशन बंसल केअनुसार कथा वाचन श्री गौतम आश्रम मैं होगी
आप सभी भक्तजनों से निवेदन है कि अपने ठहरने की व्यवस्था के लिए दिनांक 24 फरवरी तक अपनी अग्रिम सूचना देकर अपना स्थान सुरक्षित करवा लेवे। अंतिम समय पर आने वाले भक्त जनों के लिए आवास हेतु समिति द्वारा हॉल में ही व्यवस्था संभव होगी ।व्यवस्था हेतु कैलाश खंडेलवाल कृष्णकांत शाह अशोकटाक राजेंद्र भोलेश्वर भट्ट नियुक्त किया
कथा स्थल: गौतम आश्रम बस स्टैंड के पास पुष्कर
किरीट भाई की कथा पुष्कर में